क्या नया है इस बार वोट डालने जानिए.. ईवीएम में हुआ बड़ा बदलाव

*क्या नया है इस बार वोट डालने जानिए.. ईवीएम में हुआ बड़ा बदलाव*
इस बार जब आप वोट डालने जायेंगे तो ई.वी.एम. के साथ आप को एक और बॉक्स निम्नानुसार रखा मिलेगा । जिसे VVPAT कहते हैं जैसे ही आप अपना वोट डालने के लिए EVM पर अपने प्रत्याशी के सामने वाला बटन
दबायेंगे, तो साथ रखे बॉक्स (VVPAT) की डिस्प्ले विंडो की लाइट जल जाएगी और आपने जिसको वोट दिया है उस प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न, क्रम संख्या लिखी हुई एक पर्ची उस में दिखेगी, जो 7 सेकंड्स तक रहेगी जिससे आप जांच लें आप ने किसको वोट दिया है। फिर वो पर्ची उसी बॉक्स (VVPAT)में ही गिर जाएगी मतदाता को नहीं मिलेगी।
    ये जानकारी सभी के साथ शेयर करें जिससे सब जान सकें।
नोट:- वो पर्ची किसी को भी नहीं मिलेगी न ही बाद में दिखाई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد