How to off facebook notification

Facebook नोटिफिकेशन को ऐसे करें बंद, जानिए सिर्फ 2 मिनट की आसान ट्रिक से.....
     
     हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फेसबुक के पेरशान करने वाले नोटिफिकेशन से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। कभी बर्थडे, कभी लाइव विडियो तो कभी कुछ और ऐसे ही कुछ नोटिफिकेशन आपको परेशान करते हैं। इस आसान ट्रिक की मदद से आप इन notification को बंद कर सकते हैं।  इस ट्रिक को करें फॉलो...
 Step 1
इसके लिए सबसे पहले अपने कम्पयूटर, लैपटॉप या मोबाइल में फेसबुक अकाउंट को ओपन करें।
पर जानिए पूरी ट्रिक के बारे में...

Step 2
अब Notification में जाएं। इसका आइकन मैसेज आइकन के पास दिखाई देगा।

Step 3
नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर यहां Mark All As Read, Mute और settings का ऑप्शन दिखाई देगा। अब settings में जाएं।


 Step 4
यहां एक विंडो खुलेगी जिसमें Notification की पूरी डिटेल होगी।  अब आप जो भी Notification बंद करना चाहते हैं उस को ऑफ कर दें। यहां आप हर तरह के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। चाहे वह Birthday का हो या friends की एक्टिविटीज का।

अगर हमेशा के लिए बंद नहीं करना चाहते हैं ये नोटिफिकेशन तो करें ये काम
आगे की स्लाइड्स पर जानें...


Step 5
अगर आप हमेशा के लिए इन Notification को बंद नहीं करना चाहते तो इन्हें कुछ मिनट या घंटो के लिए भी बंद कर सकते हैं। इसके लिए Mute पर जाकर क्लिक करें।

Step 6
यहां आपको पूछा जाएगा कि आप कब तक के लिए इन नोटिफेकेशन को बंद करना चाहते हैं।


Step 7
 अपने हिसाब से कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करें।  जब आप रोज के नोटिफिकेशन से परेशान नहीं होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد