*खास खबर*
--------------------------------
         
*अगर आप किसी भी Whatsapp ग्रुप में Join किये गए है तो सबसे पहले उसमें उस की अहमियत को जानिये की आखिर ग्रुप किस मक़सद से बनाया गया है।अगर जानकारी नही है तो उस ग्रुप के Admin से बात करें और पूछें की Group को किस मकसद से बनाया गया है,फिर उसी हिसाब की पोस्ट उस ग्रुप में डालें ताकि बाकी के लोग उस ग्रुप में की जाने वाली सभी खास पोस्ट और सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें क्योंकि ग्रुप में फालतू और बेमायने पोस्ट आते रहने से लोग ग्रुप की अहमियत को समझना छोड़ देते है जिससे अगर कोई मेम्बर अच्छी और कॉम की भलाई वाली पोस्ट या जानकारी या सुचना को पोस्ट करता है तो उस में भी बाकी के मेंबर्स को लगता है कि ये बिना काम वाले Massage या बेमायने वाली पोस्ट होगी और लोग उसे अनदेखा कर देते है और पाँच दस लोगों के अलावा कोई भी उसे ध्यान से नही देखता। इसलिए आप सभी से मेरी गुजारिश है की ग्रुप में कम से कम मैसेज भेजें और ये सोच कर कोई भी Massage भेजें की ये कॉम या group के कितने काम आ सकता है शुक्रिया।*

 *आपका भाई अब्दुर रहीम*।

9898181726
7043910720

*नॉट: किसी की नज़रों में अपनी इज़्ज़त कम मत कीजिये ।*

Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد