मां कहने लगी बेटा हमारे पड़ोसी गरीब है*
*खूबसूरत माअशरा खूबसूरत माहौल कैसे बनता है,* * मां ने पड़ोसि के दरवाजे पर दस्तक दी और उन से नमक मांग लिया!* *बेटा यह मंजर देख कर कहने लगा अम्मी कल ही तो में बाजार से नमक लेकर आया था* *फिर यह पड़ोसी के दरवाजे पर जाने की क्या जरूरत थी* *मां कहने लगी बेटा हमारे पड़ोसी गरीब है* *वह वक्तन फ वक्तन हमसे कुछ ना कुछ मांगते रहते हैं,* *मुझे मालूम है कि हमारे किचन में नमक है!* *लेकिन मैंने उनसे नमक इसीलिए मांग लिया ताकि वह हमसे कुछ मांगते हुए हिचकिचाहट और शर्मिंदगी महसूस ना करें,* *बल्कि वो यह समझे के पड़ोसी से हस्बे जरूरत चीज मांगी जा सकती है!* *और यह पड़ोसियों के हुकुक में से है,* *खूबसूरत मआशरे ऐसी ही मांओं से तरक्की पाते हैं ।।*