Posts

Showing posts from August, 2021

बहनें माँ का रूप होती हैं।

 #बहन की शादी को 6 साल हो गए हैं। मैं कभी उस के घर नही गया। ईद , बक़रीद पर कभी नहीं ईद पर भी अब्बू या अम्मी ही जाते हैं। मेरी बीवी एक दिन मुझे कहने लगी आप की बहन जब भी आती है उसके बच्चे घर के हाल बिगाड़ कर रख देते हैं। ख़र्च डबल हो जाता है और तुम्हारी माँ हम से छुप, छुपा कर कभी उसको साबुन की पेटी देती है कभी कपड़े कभी सर्फ के डब्बे।और कभी कभी तो चावल का थैला भर देती है अपनी माँ को बोलो ये हमारा घर है कोई ख़ैरात सेंटर नही।  मुझे बहुत गुस्सा आया मैं मुश्किल से ख़र्च पूरा कर रहा हूँ और माँ सब कुछ बहन को दे देती है। बहन एक दिन घर आई हुई थी उसके बेटे ने टीवी का रिमोट तोड़ दिया मैं माँ से गुस्से में कह रहा था मां बहन को बोलो कि यहा ईद पर आया करे बस। और ये जो आप साबुन सर्फ और चावल का थैला भर कर देती हैं ना उसको बन्द करें सब। माँ चुप रही लेकिन बहन ने मेरी सारी बातें सुन ली थी, बहन कुछ ना बोली  4 बज रहे थे अपने बच्चों को तैयार किया और कहने लगी भाई मुझे बस स्टॉप तक छोड़ आओ मैंने झूठे मुँह कहा रह लेती कुछ दिन और लेकिन वह मुस्कुराई नही भाई बच्चों की छुट्टियां ख़त्म होने वाली है। फिर जब हम दोन...