एक पिता अपनी बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला


एक पिता अपनी बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला

मैं तेरे लिए ऐसा पति (शोहर) खोज कर लाऊंगा जो तुझे बहुत
प्यार करे

जो तेरी भवनाओं का सम्मान करे और जो तेरे दुख सुख को समझ सके,

जो तेरी आँखो में आँसू न आने दे तेरी हर छोटी छोटी ख्वाइशों को पूरा कर सके।

बेटी ने पूछा : क्यो पापा ?

पिता बोला : बेटा हर बाप का सपना होता है
की उसकी बेटी को राजकुमार जैसा पति(शोहर)
मिले जो उसे बहुत प्यार दे और उसे हमेशा सुखी रखे।

बेटी ने कहा :-तो पापा नाना जी ने भी आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर दिया होगा न की आप भी राजकुमार हो।

फिर आप मम्मी को हमेशा क्यो रुलाते रहते हो ?

कहीं बाहर भी नही ले जाते और प्यार भी नही करते और हमेशा चिल्लाते रहते हो तो

क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नही निकले ?

ये सुन कर पिता को एहसास हुआ की मुझे भी किसी ने
राजकुमार समझ कर अपने कलेजे का टुकड़ा दिया और मैं खुद तो राजकुमार बना रहा पर अपनी पत्नी को कभी
राजकुमारी नही समझा।

आज खुद बाप बनने के बाद एहसास हुआ की अपने दिल के टुकड़े को सही हाथ मे नही सौपा तो उसके दिल के टुकड़े हो
हो जायेंगे जो कोई भी बाप नही सहेगा।

इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है वैसा ही
अपनी पत्नी के लिए सोचिये।

आखिर वो भी किसी की बेटी है किसी का आँख का तारा
है।

उसे दुख होगा तो उसके पिता को भी दुख होगा।

महेरबानी कर के अपनी घर की औरतों को भी इज़्ज़त और
प्यार दीजिए वो भी किसी की बेटी है। और किसी की राजकुमारी

दुनिया की सभी बेटियों के लिए और सभी औरतों के लिए ।

Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد