कुछ जानने की बात

(1)
क्या आपने कि‍सी ऐसे रेलवे स्‍टेशन के बारे में सुना है जि‍समें *ट्रेन का इंजन* एक राज्‍य में तो *ट्रेन के गार्ड का ड‍िब्‍बा* दूसरे राज्‍य में खड़ा होता है?

हो सकता आपको यह पढ़कर अटपटा लगता हो। आप सोच रहे हों क‍ि भला ऐसे कैसे हो सकता है लेक‍िन यह सच है।

आइए जानें इस अनोखे रेलवे स्‍टेशन के बारे में...

दो राज्‍यों की सीमा पर इस अनोखे रेलवे स्‍टेशन का नाम *भवानी मंडी रेलवे स्टेशन* है।

यह अकेला रेलवे स्‍टेशन *राजस्थान* और *मध्यप्रदेश* दोनों ही राज्‍यों के अंतर्गत आता है। यहाँ रेलवे स्टेशन के एक छोर पर *'राजस्थान'* का बोर्ड लगा है और दूसरे छोर पर *'मध्य प्रदेश'* राज्‍य का बोर्ड लगा है।

*भवानी मंडी रेलवे स्टेशन* से 350 से अध‍िक स्टेशन सीधे जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं यहाँ हर द‍िन करीब 8 से 10 हजार यात्रि‍यों का आगमन होता है।

इस रेलवे स्‍टेशन की खास बात तो यहाँ का booking counter मध्य प्रदेश के *'मंदसौर'* ज‍िले में है तो स्टेशन में आने का रास्ता और प्रतीक्षालय राजस्थान के *झालावाड़* ज‍िले में है।

इतना ही नहीं सबसे मजेदार बात तो यह है कि‍ *यहाँ पर ट‍िकट बाँटनेवाला व्यक्ति मध्‍यप्रदेश में बैठता है और ट‍िकट लेने के ल‍िए लोग राजस्‍थान में खड़े होते हैं*।

है न मजेदार जानकारी!!

2


Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد