Posts

Showing posts from August, 2018
*खास खबर* --------------------------------           *अगर आप किसी भी Whatsapp ग्रुप में Join किये गए है तो सबसे पहले उसमें उस की अहमियत को जानिये की आखिर ग्रुप किस मक़सद से बनाया गया है।अगर जानकारी नही है तो उस ग्रुप के Admin से बात करें और पूछें की Group को किस मकसद से बनाया गया है,फिर उसी हिसाब की पोस्ट उस ग्रुप में डालें ताकि बाकी के लोग उस ग्रुप में की जाने वाली सभी खास पोस्ट और सूचनाओं को ध्यान से पढ़ें क्योंकि ग्रुप में फालतू और बेमायने पोस्ट आते रहने से लोग ग्रुप की अहमियत को समझना छोड़ देते है जिससे अगर कोई मेम्बर अच्छी और कॉम की भलाई वाली पोस्ट या जानकारी या सुचना को पोस्ट करता है तो उस में भी बाकी के मेंबर्स को लगता है कि ये बिना काम वाले Massage या बेमायने वाली पोस्ट होगी और लोग उसे अनदेखा कर देते है और पाँच दस लोगों के अलावा कोई भी उसे ध्यान से नही देखता। इसलिए आप सभी से मेरी गुजारिश है की ग्रुप में कम से कम मैसेज भेजें और ये सोच कर कोई भी Massage भेजें की ये कॉम या group के कितने काम आ सकता है शुक्रिया।*  *आपका भाई अब्दुर रहीम*। 9898181726...

बाबा बाबा 3 दिन रेह गए हैं कुर्बानी वाली ईद में............

एक ऐसी दास्ताँ__जो__आप को ज़रूर रुला__देगी । बाबा बाबा अब सिर्फ 3 दिन ही रेह गए हैं कुर्बानी वाली ईद में  हमें भी गोश्त मिलेगा ना हां हां क्यों नहीं बिल्कुल मिलेगा लेकिन बाबा पिछली कुर्बानी पर तो किसी ने भी हमें गोश्त नहीं दिया था अब तो पूरा साल हो गया गोश्त नहीं खाए      नहीं शाजिया, अल्लाह ने हमें भूखा तो नहीं रखा ना मेरी प्यारी बेटी हर हाल में अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए       डॉक्टर साहब कुर्बानी के लिए बकरे लाए हैं और मास्टर जी भी तो बकरा लेकर आये हैं  हम गरीबों के लिए ही तो कुर्बानी का गोश्त होता है अमीर लोग तो सारा का सारा साल गोश्त ही खाते हैं आज ईद उल अजहा है मौलवी साहब ने बयान फरमाया है कि कुर्बानी में गरीब मजदूर मिस्कीन लोगों को गोश्त भिजवाना ना भूलें यह उन्हीं का हक है उनके बहुत हुकूक हैं अमीरों पर शाजिया के वालिद को अभी नमाज अदा करके घर पहुंचे हुए घंटा भर ही तो हुवा था कि इंतजार करने के बाद शाजिया बोली बाबा अभी तक गोश्त नहीं आया       बड़ी बहन राफिया बोली चुप हो जाओ शाजिया बाबा को परेशान मत करो वह चुपचाप दो...