Youtube वीडियो को 30 सेकेंड्स में इस तरह करें डाउनलोड

Youtube वीडियो को 30 सेकेंड्स में इस तरह करें डाउनलोड

Youtube एक ऐसा माध्यम है, जिसका इस्तेमाल वीडियो को देखकने के लिए किया जाता है। ऐसे में आपने भी कई वीडियो यहां देखी होंगी। इसके अलावा कई वीडियो को आपने ऑफलाइन सेव भी किया होगा। ऐसे में हम आपको एक आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ 30 सेकेंड में ही यूट्यूब के किसी भी वीडियो को अपने सिस्टम में सेव कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप यूट्यूब पर जाएं।
फिर सर्च बार में उस वीडियो को ढूंढे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
इसके बाद उस वीडियो को ओपन कर उसके url पर जाएं।
url में यूट्यूब से पहले ss टाइप करें और एंटर कर दें। जैसे https://www.ssyoutube.com/watch?v=p7X7mwcEJ-w ऐसे लिख दें।
एंटर करने के बाद आपके सामने Savefromnet की विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया होगा।
यहां आपको किसी भी रेसोल्यूशन पर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
एक बात ध्यान रखें कि ये पहले से निर्धारित होगा की वो वीडियो किस रेसोल्यूशन पर डाउनलोड की जाएगी। आप उन्ही आप्शन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

तलबीना की अहमियत

مسواک کے ستر (70) فوائد