हस्बी रब्बी जल्लल्लाह अल्लाहु अल्लाहु (सामी यूसुफ का गया हुवा नगमा)

 वो तन्हा कौन है ?

अल्लाहु अल्लाहु

बादशाह वो कौन  है ?

अल्लाहु अल्लाहु

महेरबा वो कौन  है ?

अल्लाहु अल्लाहु

क्या ऊँची शान है ?

अल्लाहु अल्लाहु

उस के सब निशान है ?

अल्लाहु अल्लाहु

सब दिलों की जान है

अल्लाहु अल्लाहु

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह

( मेरा परवरदिगार मेरे लिये  काफी है ' पाक है वो ज़ात )

अल्लाहु अल्लाहु

माफ़ी कलबी खैरूल्लाह

( मेरे दिल में अल्लाह के सिवा कुछ नहीं है )

अल्लाहु अल्लाहु

नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ( صَلَّىٰ ٱللَّٰهُ عَلَيْہِ وَآلِہِ وَسَلَّمَ )

अल्लाहु अल्लाहु

लाइलाहा इल्लल्लाह  ( لَا إِلٰهَ إِلَّا ٱلله )

( अल्लाह के सीवा कोई माअबूद नहीं )

अल्लाहु अल्लाहु

अफेदेर गुनाही

( वो तमाम गुनाहों को माफ़ करने वाला है )

अल्लाहु अल्लाहु

आलमीन पादशाही

( वो कायनात का बादशाह है )

अल्लाहु अल्लाहु

युरे कलिरिन पिनाही

( वो तमाम दिलों की पनाह है )

अल्लाहु अल्लाहु

इसिट अल्लाह दरदिमि ' बू अहलरिमि

( अल्लाह मेरे गम और मेरी फरियाद सुन )

राहमेली, बगिसला गुनहलारिमि

( रहम फरमा और मेरे गुनाहों को माफ़ फरमा )

हैयरीयली हेम  अक्सम हेम सबहलारिमि

( मेरी रात और दीन में बरक़त अता फरमा )

 हस्बी रब्बी जल्लल्लाह

( मेरा परवरदिगार मेरे लिये  काफी है ' पाक है वो ज़ात )

अल्लाहु अल्लाहु

माफ़ी कलबी खैरूल्लाह

( मेरे दिल में अल्लाह के सिवा कुछ नहीं है )

अल्लाहु अल्लाहु

नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ( صَلَّىٰ ٱللَّٰهُ عَلَيْہِ وَآلِہِ وَسَلَّمَ )

अल्लाहु अल्लाहु

लाइलाहा इल्लल्लाह  ( لَا إِلٰهَ إِلَّا ٱلله )

( अल्लाह के सीवा कोई माअबूद नहीं )

अल्लाहु अल्लाहु

या रब्बल आलमीन

( तमाम जहानों के मालिक )

अल्लाहु अल्लाहु

सल्ली अला ता-हा आलमीन

( सलामती और दुरूद भेजें ता-हा मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैयही सल्लम 

( محمد صَلَّىٰ ٱللَّٰهُ عَلَيْہِ وَآلِہِ وَسَلَّمَ ) पर

अल्लाहु अल्लाहु

फि कुल्ली वक़्ती हीन

( हर वक़्त और हर पल )

अल्लाहु अल्लाहु

इमला कलबी बिल यक़ीन

( मेरे दिल को पुरे यकीन के साथ पूर कर दे )

अल्लाहु अल्लाहु

सब्बितनि अला हाज़ददिन

( मुझे इस दिन पर क़ायम रखना )

अल्लाहु अल्लाहु

वग फिरलि वल मूमिनीन

( और मुझे और तमाम मोमिनों को माफ़ फरमा )

अल्लाहु अल्लाहु

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह

( मेरा परवरदिगार मेरे लिये  काफी है ' पाक है वो ज़ात )

अल्लाहु अल्लाहु

माफ़ी कलबी खैरूल्लाह

( मेरे दिल में अल्लाह के सिवा कुछ नहीं है )

अल्लाहु अल्लाहु

नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ( صَلَّىٰ ٱللَّٰهُ عَلَيْہِ وَآلِہِ وَسَلَّمَ )

अल्लाहु अल्लाहु

लाइलाहा इल्लल्लाह  ( لَا إِلٰهَ إِلَّا ٱلله )

( अल्लाह के सीवा कोई माअबूद नहीं )

अल्लाहु अल्लाहु

"अल्लाह"

या अल्लाह अपने फज़ल व् करम से इस का अजर सवाब तमाम मुसलमानों पहोंचा दे आमीन

 

“ राइटर मुल्ला मोहम्मद जान ”

 

 

Comments

Popular posts from this blog

तलबीना की अहमियत

कल्कि अवतार (पंडित वेद प्रकाश ब्राह्मण)

مسواک کے ستر (70) فوائد